Ashes 2023: लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड टीम में होंगे बड़े बदलाव, तीसरे टेस्ट में ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन
ENG vs AUS 3rd Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट कल यानी 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. इस मैच में मेज़बान टीम कई बदलाव के साथ उतर सकती है.
England Playing 11 For 3rd Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में कल यानी 6 जुलाई से खेला जाएगा. पहले दो टेस्ट में हार के बाद मेज़बान टीम तीसरे टेस्ट में कई बदलाव के साथ उतरेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में टीम में कई बदलाव होंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-0 से आगे है.
चोट के चलते ओली पोप हुए बाहर
तीन नंबर के बल्लेबाज और उपकप्तान ओली पोप चोट के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इंग्लिश उपकप्तान एशेज़ के बाकी तीनों मैचों से बाहर हो गए हैं. ओली पोप के सीधे कंघे में चोट लगी है. इंग्लिश उपकप्तान एशेज़ के बाकी तीनों मैचों से बाहर हो गए हैं. ओली पोप के सीधे कंघे में चोट लगी है.
एंडरसन और जोश टंग होंगे बाहर
पहले दो टेस्ट में साधारण रहे जेम्स एंडरसन तीसरे टेस्ट में बेंच पर बैठ सकते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जेम्स एंडरसन के साथ-साथ जोश टंग भी तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
क्रिस वोक्स और मार्क वुड की वापसी, तीन नंबर पर खेलेंगे हैरी ब्रूक
रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि हेडिंग्ले टेस्ट में बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और स्पीडस्टार मार्क वुड को मौका मिलेगा. इसके अलावा टीम में स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली की भी वापसी होगी. वहीं हैरी ब्रूक तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे.
दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे मोईन अली
एशेज 2023 के आगाज से पहले टेस्ट क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट वापस लेने वाले स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली एजबेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे. इस वजह से वह लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे. रिपोर्ट के मुताबिक, अब वह पूरी तरह से फिट हैं और तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड.
ये भी पढे़ं...
IND vs WI: विराट कोहली ने शेयर किए 2 रहस्मयी पोस्ट, एक में एकता तो दूसरी पर तुलना को लेकर लिखी बात