England vs Australias, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 सीरीज का 5वां टेस्ट मैच इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 135 रन बना लिए थे और उसे आखिरी दिन जीत के लिए 249 रनों की दरकार है. इस बीच 5वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नश लाबुशेन की एक इंग्लिश फैन के साथ बहस का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे, तो उसी समय इंग्लैंड टीम के प्रशंसक ने उन्हें चिढ़ाने के लिए बोरिंग कहा. इसी बीच वहां से जा रहे मार्नश लाबुशेन को यह टिप्पणी बिल्कुल भी पसंद नहीं और वह बुरी तरह से भड़कने के साथ उस फैन से जाकर भिड़ गए.
मार्नश को गुस्से में देख उस समय उनके पीछे आ रहे उस्मान ख्वाजा ने उन्हें शांत कराया और ड्रेसिंग रूम की तरफ लेकर गए. इस घटना के वीडियो में जब इंग्लिश फैन ने बोरिंग कहकर उन्हें चिढ़ाया तो लाबुशेन तुरंत पीछे पलटते हुए उससे पूछ दिया कि तुमने क्या कहा? फैन ने उनके गुस्से को देखते हुए तुरंत माफी मांग ली लेकिन लाबुशेन का गुस्सा बिल्कुल भी कम नहीं हुआ.
5वें दिन के खेल पर अब सभी की नजरें
ओवल टेस्ट को लेकर बात की जाए तो मुकाबले के चारों दिन के खेल में काफी सारा रोमांच देखने को मिला है. अब सभी की नजरें 5वें दिन के खेल में हैं जहां यदि बारिश का खलल नहीं पड़ता है तो परिणाम की पूरी उम्मीद की जा सकती है. 384 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन का अंत होने पर बिना किसी नुकसान के 135 रन बना लिए थे. उस्मान ख्वाजा 69 और डेविड वॉर्नर 58 रन बनाकर खेल नाबाद थे.
यह भी पढ़ें...