Mitchell Marsh Viral Video: एशेज़ 2023 का तीसरा टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. मैच में पहले ही दिन काफी रोमांच देखने को मिला. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड ने भी 68 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करते हुए मिचेल मार्श ने शतकीय पारी खेली. 


इस शतक के बाद मिचेल मार्श का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ज़्यादातर ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं. मार्श ने एशेज़ के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 118 गेंदों में 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रनों की पारी खेली. मार्श की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. 


वहीं वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें मार्श एक सवाल का जवाब देते हुए कहे रहे हैं, “हां, ज़्यादातर ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई भावुक हैं, उन्हें अपना क्रिकेट पसंद है, वे चहाते हैं कि लोग अच्छा करें. इसमें कोई शक नहीं है कि मेरे पास टेस्ट लेवल पर बहुत मौके थे और मैं इसे हासिल नहीं कर पाया. लेकिन उम्मीद है कि वो मेरा सम्मान कर सकें." 


मार्श ने वीडियो में आगे कहा, “सच्चाई यह है कि मैं वापस आता रहा और मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना अच्छा लगता है. मुझे बैगी ग्रीन कैप पहनना अच्छा लगता है और मैं कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं उन्हें एक दिन जीत लूंगा."






ऐसा रहा एशेज़ के तीसरे मैच का पहला दिन


मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का चुनाव किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अवाला क्रिस वोक्स ने 3 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट झटके. वहीं अपनी पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहला दिन खत्म होने तक 3 विकेट पर 68 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni Birthday: 'जल्द ही मिलते हैं यलो कलर में; धोनी के बर्थडे पर जडेजा ने दी उन्हें खास अंदाज में बधाई