ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, नाथन लियोन का लॉर्ड्स टेस्ट में हिस्सा लेना मुश्किल
ENG vs AUS: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंद का पीछा करते हुए बाउंड्री रोकने के प्रयास में नाथन लियोन अपने दाएं पैर की पिंडली को चोटिल कर बैठे थे. तीसरे दिन बैसाखी के सहारे वह स्टेडियम पहुंचे.
Nathan Lyon Injury, Lord's Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. दूसरे दिन के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन फील्डिंग के दौरान बुरी तरह अपने दाएं पैर को चोटिल कर बैठे. तीसरे दिन के खेल के लिए जब कंगारू टीम स्टेडियम पहुंची तो लियोन को बैसाखियों के सहारे चलते हुए देखा गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लियोन की यह चोट काफी बड़ा झटका मानी जा सकती है.
दूसरे दिन के खेल के बाद नाथन लियोन की चोट को लेकर लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ ने अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था कि लियोन अभी पूरी तरह से ठीक नहीं लग रहे हैं. अगर वह सही नहीं हुए थे तो यह हमारे लिए बड़ा झटका हो सकता है. उम्मीद करता हूं कि वह फिट हो जाएं, लेकिन मौजूदा स्थिति देखते हुए यह काफी मुश्किल दिख रहा है.
नाथन लियोन इंग्लैंड की पारी के 37वें ओवर के दौरान गेंद का पीछा करते हुए उसे बाउंड्री लाइन से पहले रोकने के प्रयास में खुद को चोटिल कर बैठे. इसके बाद लियोन को मैदान के बाहर ले जाया गया. लियोन इतना दर्द मे थे कि वे लड़खड़ाते हुए मैदान के बाहर गए. चोट लगने से पहले लियोन ने अपने 13 ओवरों की गेंदबाजों में 35 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था.
नाथन लियोन के सीरीज से बाहर होने पर मर्फी को मिलेगा मौका
नाथन लियोन के दाएं पैर में लगी चोट की गंभीरता को देखते हुए लियोन का तीसरे टेस्ट मैच में से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद भी काफी कम लग रही है. इसको लेकर स्टीव स्मिथ ने अपने बयान में यह साफ किया था कि यदि लियोन बाहर होते हैं तो उनकी जगह टॉड मर्फी को खेलने का मौका मिल सकता है. मर्फी ने इस साल भारत के दौरे पर टेस्ट फॉर्मेट में पदार्पण किया था.
यह भी पढ़ें...
Watch: स्टुअर्ट ब्रॉड की खतरनाक गेंद पर आउट हुए एलेक्स कैरी, वीडियो में देखें कैसे अंपायर खा गए धोखा