ENG vs AUS: 'हमने कुछ भी नियम के खिलाफ नहीं किया...', बेयरस्टो के विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बयान वायरल
Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो का विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड टीम के फैंस की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा था.
![ENG vs AUS: 'हमने कुछ भी नियम के खिलाफ नहीं किया...', बेयरस्टो के विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बयान वायरल Ashes 2023 Pat Cummins Says I thought it was totally fair play That’s the rule, some people might disagree On Jonny Bairstow's dismissal ENG vs AUS: 'हमने कुछ भी नियम के खिलाफ नहीं किया...', बेयरस्टो के विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बयान वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/5597c7602e50e1ee069b4a055729a1d81688348898354786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pat Cummins Reaction On Jonny Bairstow Dismissal: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच को 43 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे टेस्ट के 5वें दिन जब इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो जॉनी बेयरस्टो के आउट पर सबसे ज्यादा विवाद देखने को मिला. कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद बेयरस्टो को विकेट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया.
जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर पैट कमिंस से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने विकेटकीपर एलेक्स कैरी का बचाव करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कैरी उन्हें लगातार पिछली कुछ गेंदों से ऐसा करते हुए देख रहे थे. वह लगातार गेंद छोड़ने के बाद क्रीज से आगे निकल जाते. कैरी ने गेंद पकड़ने के बाद उसे बिना रोके सीधे स्टंप्स की तरफ फेंक दिया.
पैट कमिंस ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हमने कहीं भी कुछ गलत नहीं किया सबकुछ नियम के अनुसार था. कुछ लोग इससे असहमत हो सकते हैं, लेकिन जिस तरह से कल के कैच पर फैसला आया नियम को ध्यान में रखते हुए मैने इसे भी उसी तरह से देखा.
Pat Cummins said Alex Carey noticed Jonny Bairstow was leaving the crease early and felt the wicket was 'totally fair play'. pic.twitter.com/JywX4XJLnQ
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 2, 2023
टीम के प्रदर्शन पर कमिंस ने जताई खुशी, स्टोक्स की तारीफ में कही यह बात
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत रोमांचक जीत के बाद पैट कमिंस ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करने के साथ इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की शानदार पारी की भी तारीफ की. कमिंस ने कहा कि दर्शकों को यह मैच देखकर जरूर मजा आया होगा. स्टोक्स ने जरूर अपनी पारी से हमें कुछ समय के लिए दबाव में ला दिया था. वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और उनकी बल्लेबाजी में आप सोचने लगेंगे कि क्या बाउंड्री छोटी गईं हैं. पिच में गेंदबाजों के लिए अधिक कुछ नहीं था. हमने ऐसे में धैर्य बनाए रखने के साथ अपने प्लान के अनुसार आगे बढ़े.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: इस हफ्ते हो जाएगा एशिया कप के शेड्यूल का एलान! जानें किस वजह से हो रही है देरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)