England vs Australia, Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच भले ही 43 रनों से अपने नाम किया, लेकिन उनकी जीत से ज्यादा चर्चा जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट को लेकर हो रही है. अब इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जबरदस्त हमला बोला है. ब्रॉड ने साल 2018 में हुए सैंडपेपर घटना की याद दिलाने के साथ कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में लिखा कि जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा चौंकाया और जो मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम से लंच के समय जाते हुए भी कह रहा था कि उनकी टीम के किसी एक सीनियर खिलाड़ी ने एक बार भी यह सवाल नहीं किया कि वह क्या कर रहे हैं. खास कर तब जब उनकी टीम पिछले कुछ सालों में खुद को बदली हुई टीम के रूप में बचा रही है.
अपने कॉलम में ब्रॉड ने आगे लिखा कि किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की, रुको यह मुझे सही नहीं लग रहा है, लेकिन ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा. बेयरस्टो कोई लाभ नहीं लेने वाला था ना ही वह रन दौड़ने वाला था. ओवर खत्म हुआ था और उसे ऐसे अजीब तरीके से आउट कर दिया, अपील को रद्द कर देना चाहिए.
पैट कमिंस को इस फैसले पर आगे जाकर पछतावा होगा
ब्रॉड ने अपने इस कॉलम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आखिरकार, पैट कमिंस वास्तव में एक अच्छे व्यक्ति हैं और मुझे आश्चर्य होगा, एक बार जब सबकुछ शांत होगा अगर वह आराम से बैठकर यह न सोचें, मैंने वह गलत किया, भले ही उस समय उनका लक्ष्य एक टेस्ट जीतना था. मैं ऑस्ट्रेलिया के फैसले से नाराज था, खासकर एक टीम के रूप में एक नई विरासत बनाने के बारे में उनकी बातें सुनकर कि साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से वह कैसे बदल गए हैं.
यह भी पढ़ें...