Stuart Broad No-Ball Wicket Usman Khawaja Video: बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. अब तक दो दिन का खेल हो चुका है और मैच इस वक्त बराबरी पर है. पहले दिन जहां इंग्लैंड ने 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की, वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 311 रन बना लिए. 


ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया. वह 126 पर नाबाद हैं. हालांकि, दूसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने ख्वाजा को क्लीन बोल्ड कर दिया था, लेकिन वह नो बॉल निकली, जिस कारण उन्हें पवेलियन नहीं लौटना पड़ा. ख्वाजा जब बोल्ड हुए तो वह 112 रन पर थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 




ऐसा रहा अब तक पहले टेस्ट का हाल


पहले दिन जहां इंग्लैंड ने जो रूट (नाबाद 118) के शानदार शतक की बदौलत 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 14 रन बना लिए थे. इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डेविड वॉर्नर 09 और मार्नस लाबुशेन खाता खोले बिना ही आउट हो गए. दोनों को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया.


29 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 16 के निजी स्कोर पर स्मिथ एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. स्मिथ को बेन स्टोक्स ने आउट किया. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने सिर्फ 63 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. 


एक तरफ से विकेट गिरते रहे, लेकिन उस्मान ख्वाजा डटे रहे. हेड के बाद कैमरून ग्रीन ने 38 रन बनाए. इसके बाद एलेक्स कैरी और ख्वाजा के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई. इस बीच ख्वाजा ने टेस्ट करियर का अपना 15वां शतक जड़ा. वह 126 पर नाबाद हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के निकल चुके हैं. वहीं कैरी 52 पर नाबाद हैं.