Womens Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर रचा इतिहास, एशेज में बना दिया महारिकॉर्ड
Womens Ashes 2025 Record: महिला एशेज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करके महारिकॉर्ड कायम कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने सभी फॉर्मेट मे इंग्लैंड का सूपड़ा साफ किया.

Womens Ashes 2025 Record AUS vs ENG: महिला एशेज 2025 (Womens Ashes 2025) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे, तीन टी20 इंटरनेशनल और एक टेस्ट खेला गया. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल करते हुए इंग्लैंड का पूरी तरह सूपड़ा साफ कर दिया. महिला कंगारू टीम ने सिर्फ एक फॉर्मेट की सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ नहीं किया, बल्कि तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिया.
यह मल्टी फॉर्मेट एशेज के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का तीनों फॉर्मेट की सीरीज में सूपड़ा साफ किया हो. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 2025 की एशेज जीतकर इतिहास रच दिया.
पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत अपने नाम की. फिर दूसरे वनडे में कंगारू टीम ने 21 रनों से जीत अपने खाते डाली. इसके बाद सीरीज के आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 86 रनों से जीत दर्ज की.
इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 57 रनों से जीत दर्ज की. फिर दूसरे मुकाबले में कंगारू टीम ने डीएलएस के तहत 6 रन से जीत हासिल की. इसके बाद आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रनों से हराया.
फिर अंत में दोनों टीमें इकलौते टेस्ट के लिए आमने-सामने आईं. टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 122 रनों से करारी शिकस्त दी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का एशेज में पूरी तरह सूपड़ा साफ कर दिया.
टेस्ट में एनाबेल सदरलैंड और बेथ मूनी ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में एनाबेल सरदलैंड और बेथ मूनी ने कमाल करते हुए शतकीय पारियां खेलीं. सरदलैंड ने 21 चौके और 1 छक्के की मदद से 163 रन बनाए. इसके अलावा बेथ मूनी ने 7 चौकों की मदद से 106 रन स्कोर किए. दोनों की पारियों की बदलौत ऑस्ट्रेलिया ने 440 रन बोर्ड पर लगाकर इंग्लैंड को एक पारी और 122 रनों से हराया.
ये भी पढ़ें...
Watch: डॉली चायवाला ने बीच मैदान पर शोएब अख्तर को पिलाई चाय, पूर्व पाक गेंदबाज ने ऐसे की तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

