एक्सप्लोरर
Advertisement
Ashes 3rd Test ENG vs AUS: 67 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की विशाल बढ़त
ENG vs AUS: दूसरे दिन चाय के समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट गंवाकर 82 रन बना लिए हैं, जबकि पहली पारी के आधार पर उसकी कुल बढ़त 194 रन हो गई है.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स में खेले जा रहे एशेज़ सीरीज़ के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन चाय के समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. दूसरे दिन चाय के समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट गंवाकर 82 रन बना लिए हैं. जबकि पहली पारी के आधार पर उसकी कुल बढ़त 194 रन हो गई है. इससे पहले दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी में महज़ 67 रनों पर सिमट गई थी.
इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 179 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन महज़ 67 रनों पर ऑल-आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को अहम 112 रनों की बढ़त मिली.
112 रनों की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी. लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पारी के दूसरे ओवर में 10 रन के स्कोर पर ही डेविड वॉर्नर का बड़ा विकेट खो दिया. वॉर्नर अपना खाता भी नहीं खोल सके और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए.
इसके कुछ देर बाद ही 36 के स्कोर पर मार्कस हैरिस भी लीच की एक शानदार अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए. हैरिस ने 39 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 3 चौकों के साथ 19 रन बनाए. दोनों ओपनर्स के लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया 50 रनों के पार तो पहुंची लेकिन उस्मान ख्वाजा एक बेहद की खराब शॉट खेलकर कैच आउट हो गए. उन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 23 रन बनाए.
लेकिन 52 के स्कोर पर तीसरे विकेट के बाद चाय के समय तक लेबुशाने और ट्रेविस हेड ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. चाय के समय तक 25 ओवर खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए. चाय तक लेबुशाने 13 और हेड 17 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 200 रनों के करीब हो गई है.
इससे पहले दिन के खेल में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की अगुवाई में आस्ट्रेलिया ने कातिलाना गेंदबाजी का नजारा पेश करके इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां 67 रन पर ढेर कर दिया था.
हेजलवुड ने 30 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि पैट कमिन्स ने 23 रन देकर तीन और जेम्स पैटिनसन ने नौ रन देकर दो विकेट लिये.
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने गुरुवार इंग्लैंड की तरफ से 45 रन देकर छह विकेट लिये और आस्ट्रेलिया को 179 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी. कम स्कोर पर आउट होने के बावजूद आस्ट्रेलिया पहली पारी में 112 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रहा.
पहले दिन बादल छाये हुए थे और आर्चर को उसका फायदा मिला लेकिन दूसरे दिन आसमान साफ था लेकिन तब भी इंग्लैंड के बल्लेबाज आयाराम गयाराम साबित हुए.
इंग्लैंड के केवल एक बल्लेबाज जो डेनली (12) ही दोहरे अंक में पहुंचे. कप्तान जो रूट लगातार दूसरी पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे. इंग्लैंड की पूरी पारी केवल 27.5 ओवर में सिमट गयी.
इंग्लैंड का यहा टेस्ट क्रिकेट में 12वां न्यूनतम स्कोर है. यह आस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 74 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन के स्कोर से सात रन कम है.
आस्ट्रेलिया अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है और लीड्स में जीत से वह एशेज अपने पास बरकरार रखेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
ओटीटी
विश्व
Advertisement
आनंद दुबेप्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी (यूपी)
Opinion