Ashes 2021: क्या रही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की कोरोना की रिपोर्ट? जानें यहां
Aus-Eng:ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्यों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जांच कराई गई थी.
Corona Report of Ashes Players: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्यों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जांच कराई गई थी. मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ियों की जांच कराई गई.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कल के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीमों के सभी खिलाड़ियों का पीसीआर कोरोना टेस्ट हुआ. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसमें कहा गया कि खिलाड़ियों के परिजनों का भी टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट निगेटिव आई है. कल पीसीआर टेस्ट के बाद संक्रमित पाये गए इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य और उनके परिजन आइसोलेशन में हैं.
इससे पहले इंग्लैंड कैंप में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने से खलबली मच गई थी. इसके चलते दूसरे दिन का खेल भी आधे घंटे देर से शुरू हुआ था. दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम के 2 सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवार के 2 सदस्यों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इसके बाद इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ियों और बाकी स्टाफ का कोरोना रेपिड टेस्ट किया गया. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद टीम को मेलबर्न ग्राउंड की ओर रवाना किया गया था. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पूरी इंग्लैंड टीम का पीसीआर टेस्ट भी किया गया था.
इसे भी पढ़ें- Saurav Ganguly Corona Positive: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती