Australia Fast Bowler Scott Boland: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू किया है. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट मैच (Melbourne) में इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए. बोलैंड ने 11 गेंदों के अंदर इंग्लैंड को 4 बड़े झटके दिए. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, मार्क वुड और ऑली रॉबिनसन को पवेलियन भेजा. बोलैंड को इस शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दे मैच का अवॉर्ड भी मिला.


स्कॉट बोलैंड ने 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 7 रन दिए और 6 विकेट लिए. इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 13 ओवर गेंदबाजी की थी और 48 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था. स्कॉट बोलैंड की गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी औऱ 14 रनों से हरा दिया और एशेज पर कब्जा भी कर लिया है. उसने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. 






स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 वनडे और 3 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे में 16 और टी20आई में 3 विकेट लिए हैं. बोलैंड को मेलबर्न टेस्ट मैच में जोस हेजलवुड की जगह शामिल किया गया था. हेजलवुड चोटिल हैं. बोलैंड ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.  


बोलैंड ने बनाए ये रिकॉर्ड


बोलैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे तेज पांच विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने 19 गेंदों में इंग्लैंड के 5 विकेट लिए. स्कॉट बोलैंड ने टेस्ट डेब्यू पर 5 विकेट लेने के दौरान सबसे कम रनों के लिए एक नया रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स टर्नर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1887 में इंग्लैंड के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट लिए थे. बोलैंड ने 7/55 के आंकड़े के साथ मैच को समाप्त किया. 


ये भी पढ़ें- Ashes: मेलबर्न टेस्ट में 68 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 14 रनों से जीता मुकाबला, सीरीज पर भी कब्जा


ACC U19 Asia Cup 2021: फिर चमका टीम इंडिया के 'अपकमिंग स्टार' का बल्ला, अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया