England vs Austrlia, Ashes Ball Change Controversy: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का अंत 2-2 की बराबरी के साथ हुआ. इस टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ विवादों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी जिसमें एक विवाद ओवल टेस्ट में गेंद को बदले जाने को लेकर हुआ. सीरीज के 5वे टेस्ट में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो 36वें ओवर के बाद गेंद को अंपायरों ने बदल दिया. इसके बाद अचानक कंगारू टीम ने जो नई गेंद मिली उससे विकेट गंवाने शुरू कर दिए. यह मैच में एक टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ. अब इसको लेकर हो रहे विवाद के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए आलोचनाओं को शांत करने का प्रयास किया है.


आईसीसी ने जो अपनी तरफ से बयान जारी किया है, उसमें उन्होंने अंपायरों के गेंद बदलने के फैसले पर किसी तरह की कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया है. आईसीसी ने यह भी कहा कि मैच शुरू होने से पहले सभी गेंदों का चुनाव कर लिया जाता है. ऐसे में जब गेंद बदली जाती है तो उस समय के हालात के अनुसार बॉक्स से गेंद को चुना जाता है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम की 5वें टेस्ट में 49 रनों से हार के बाद पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस विवाद पर काफी बुरी तरह से अंपायरों की आलोचना की थी. पोंटिंग ने कहा था कि जो गेंद बदली गई वह हालात से बिल्कुल भी समान नहीं थी. आप दोनों गेंदों को देखेंगे तो उसमें आपको साफतौर पर अंतर समझ आ जाएगा. जब आप गेंद को बदलते हैं तो आपको सही का चुनाव करना बेहद जरूरी है.


धीमे ओवर रेट के लिए आईसीसी ने दोनों टीमों पर लगाया जुर्माना


ओवल टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर धीमे ओवर गति के चलते उनपर कड़ा जुर्माना लगाया है. सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को स्लो ओवर रेट की वजह से 10 अंकों का नुकसान हुआ है. ऐसे में WTC पॉइंट्स टेबल में भी टीम के अंक प्रतिशत में भारी गिरावट देखने को मिली है. इंग्लैंड की टीम भी चौथे स्थान से खिसककर अब 5वें स्थान पर चली गई है.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, राहुल और अय्यर नहीं होंगे टीम का हिस्सा