ASHES: एक ही दिन में लपके गए दो बेहतरीन कैच, इंग्लैंड बैकफुट पर
एशेज के पहले डे नाइट टेस्ट में एक साथ दो शानदार कैच लपके गए. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दोनों ही कैच रिटर्न कैच थे और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की.
![ASHES: एक ही दिन में लपके गए दो बेहतरीन कैच, इंग्लैंड बैकफुट पर ashes classic catches from lyon and starc ASHES: एक ही दिन में लपके गए दो बेहतरीन कैच, इंग्लैंड बैकफुट पर](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/12/ubS8sL6PLE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
क्रिकेट की सबसे बड़ी कहावत है 'कैचेस विन मैचेस'. एक शानदार कैच पूरे मैच का रुख बदल कर रख सकती है. लेकिन एशेज के पहले डे नाइट टेस्ट में एक साथ दो शानदार कैच लपके गए. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दोनों ही कैच रिटर्न कैच थे और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की.
स्पिनर नैथन लायन और इस वक्त के सबसे खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तीसरे दिन टी के बाद कैच लेकर 32000 दर्शकों को हैरान कर दिया. दोनों ही कैच में एक समानाता ये थी कि दोनों ही गेंदबाज अराउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे थे और अपने उलटे हाथों से कैच को लपका.
A flying GOAT! https://t.co/MboRNr0wWd #Ashes pic.twitter.com/smntfBTsGc
— cricket.com.au (@CricketAus) December 4, 2017
सबसे पहले ऑफ स्पिनर नैथन लायन ने दर्शकों को चकित किया. लायन के सामने इंग्लैंड के ऑलपाउंडर मोईन अली बल्लेबाजी कर रहे थे. ऑफ स्टंप के लाइन पर आई गेंद को मोईन अली लेग साइड में खेलना चाहते थे लेकिन वो गेंद को नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज की ओर खेल गए. अपनी बाईं ओर हवा में उछलते हुए बाएं हाथ से लायन ने शानदार कैच लपकते हुए अली को पवेलियन की राह दिखा दी. अली 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
लायन की खुशी अभी खत्म भी नहीं हुआ थी कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जॉनी बेयरस्टो का बेहतीन रिटॉर्न कैच लपक कर दर्शकों और टीम को खुश होने का एक और मौका दे दिया. स्टार्क की तेज गेंद को बेयरस्टो बैक टू द बॉलर खेल गए. तेज गेंदबाजों के लिए फॉलो थ्रू में कैच लेना इतना आसान नहीं होता वो भी अपने उलटे हाथ से. कंधे की ऊंचाई तक आई गेंद को स्टार्क ने लपकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथों से निकल गई, स्टार्क ने पीछे मुड़ते हुए दूसरी बार में कैच लपकते हुए बेयरस्टो की पारी का अंत किया.
Remarkable! #Ashes#ohwhatafeeling @Toyota_Aus pic.twitter.com/epjGjFNhzl
— cricket.com.au (@CricketAus) December 4, 2017
बेयरस्टो जब आउट हुए उस वक्त इंग्लैंड के 142 रन पर सात विकेट गिर गए थे. क्रिस वोक्स और ओवरटन ने आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन पूरी टीम 227 रनों पर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया ने 215 रनों के बढ़त के साथ दूसरी पारी का आगाज किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)