इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांचवे और आखिरी एशेज के मुकाबले के 3 इनिंग्स खत्म हो चुके हैं और अंत में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 399 रनों का लक्ष्य मिला है. द ओवल मैदान पर खेले जा रहे है इस मुकाबले में इंग्लैंड की शुरूआत ठीक रही लेकिन एक भी बल्लेबाज शतक तक नहीं पहुंच सका. अपनी पहली पारी में 294 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर (62-6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 रनों पर सीमित कर दी थी. इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरे पारी में सिर्फ 329 रन ही बना पाई.
इंग्लैंड ने जो डेनले (94) और बेन स्टोक्स (67) की धारदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 329 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नेथन लॉयन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि पैट कमिंस, पीटर सिडल और मिशेल मार्श को दो-दो सफलता मिली. ऑस्ट्रेलिया के 399 रन आज के बाकी बचे 85.3 तथा अंतिम दिन के 90 ओवरों में बनाने हैं. सीरीज में अभी ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है.
इंग्लैंड ने चायकाल के बाद दो विकेट पर 193 रन से आगे खेलना शुरू किया. डेलने ने 82 और स्टोक्स ने अपनी पारी को 57 रन से आगे बढ़ाया. दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाने वाली मेजबान टीम चायकाल के बाद लड़खड़ा गई और उसने 120 रन के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए.
इंग्लैंड को तीसरे सत्र के शुरू होते ही स्टोक्स को 214 के स्कोर पर खो दिया. स्टोक्स ने 115 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने अपने करियर का 19वां अर्धशतक जमाया और डेलने के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की.
स्टोक्स के आउट होने के बाद डेनले भी आउट होकर करियर के अपने पहले शतक से चूक गए. उन्होंने 206 गेंदों की शानदार पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया. डेनले ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक लगाया.
स्टोक्स और डेनले के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने 249 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (14), 279 के स्कोर पर सैम कुरेन (17), 305 के स्कोर पर क्रिस वोक्स (6) और इसी स्कोर पर जोस बटलर (47) के रूप में अपना आठवां विकेट खोया. बटलर ने 63 गेंदों पर छह चौके लगाए.
जोफरा आर्चर छह गेंदों पर तीन और जैक लीच 17 गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लॉयन ने अब तक चार, पीटर सिडल और मिशेल मार्श ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने 2 विकेट अपने नाम किया है.
इससे पहले, इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के नौ रनों के साथ की. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और जोए डेनले ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़ इंग्लैंड को ठोस शुरुआत दी. बर्न्स 20 रन के निजी स्कोर पर नाथन लॉयन की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों लपके गए.
लॉयन ने ही कप्तान जोए रूट को भी आउट किया. ऑफ स्पिनर की एक गेंद रूट के बल्ले का बाहर किनारा लेकर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में जा समाई. रूट ने 21 रन बनाए.
Ashes ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को पांचवा टेस्ट जीतने के लिए बनाने होंगे 399 रन
ABP News Bureau
Updated at:
15 Sep 2019 04:11 PM (IST)
दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाने वाली मेजबान टीम चायकाल के बाद लड़खड़ा गई और उसने 120 रन के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लॉयन ने अब तक तीन, पीटर सिडल और मिशेल मार्श ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -