बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को आस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी को संभालते हुए अपनी टीम को विशाल 350 रनों की बढ़त दिला दी है.
आस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन चायकाल तक अपने चार विकेट 67 रनों पर गंवाकर मुश्किल में नज़र आ रही थी. लेकिन उसके बाद आखिरी अपडेट मिलने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 150 रनों को पार कर लिया है. जबकि उसकी कुल बढ़त भी 350 रनों के पार पहुंच गई है.
आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी. इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 301 रन बनाए और इस लिहाज से आस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 196 रनों की बढ़त के साथ उतरी.
आखिरी अपडेट मिलने तक तक स्टीवन स्मिथ 82 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि मैथ्यू वेड 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दूसरी पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया ने 16 के कुल स्कोर तक अपने दो विकेट खो दिए थे. स्टुअर्ड ब्रॉड ने एक बार फिर डेविड वार्नर को अपना शिकार बनाया और फिर मार्नस हैरिस को भी अपनी चपेट में ले लिया.
मार्नस लाबुस्शाने 11 के निजी स्कोर पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. आर्चर ने ही ट्रेविस हेड (12) को पवेलियन भेजा.
इससे पहले दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 200 रनों के साथ करने वाली इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 301 रनों पर सिमट गई.
इंग्लैंड हालांकि किसी तरह फॉलोऑन बचाने में सफल रही है. इस पारी में सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स उसके सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 186 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. कप्तान जोए रूट ने 168 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए.
दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों के अलावा मेजबान टीम का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा सके. जोस बटलर ने 41 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को फॉलोऑन से जरूर बचाया.
आस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने चार विकेट अपने नाम किए. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस को तीन-तीन सफलताएं मिलीं.
4th Test ENG vs AUS: स्मिथ की आतिशी बल्लेबाज़ी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 350 रनों के पार
ABP News Bureau
Updated at:
07 Sep 2019 10:28 PM (IST)
स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को आस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी को संभालते हुए अपनी टीम को विशाल 350 रनों की बढ़त दिला दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -