एशेज़ में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया के द्वारा शानदार तरीके से जीतने के बाद अब उनकी नज़र अगले मैच पर है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि अगले मैच में अगर टीम इसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है तो फिर उसके लिए अच्छा होगा.
दो बार के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि आस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में होने वाले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बिना बदलाव के जाने चाहिए. पोंटिंग ने कहा कि इससे बेशक एक बार फिर मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को बाहर बैठना होगा. पोंटिंग ने कहा कि जेम्स पैटिनसन और पीटर सिडल की गेंदबाजी लॉर्ड्स में स्थिति के हिसाब से मुफीद होगी.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, "मुझे पता है कि सीरीज में पैटिनसन का सही तरह से इस्तेमाल किए जाने पर विचार चल रहा है."
पूर्व कप्तान ने कहा, "लेकिन दूसरे मैच में नौ दिनों का समय बाकी है और उन्होंने पहले मैच में सिर्फ आठ ओवर गेंदबाजी की थी. आपको लगता है कि वह शारीरिक तौर पर फिट होंगे. इसलिए टीम में इस बात को लेकर चर्चा है कि अगले मैच में बिना बदलाव के उतरा जाए."
पोंटिंग ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि ग्लैन मैक्ग्राथ को लॉर्ड्स में गेंदबाजी करना पसंद था और उनका वहां रिकार्ड भी अच्छा है. सिडल जिस तरह से अभी गेंदबाजी कर रहे हैं वह बिल्कुल मैक्ग्राथ की तरह है. मुझे लगता है कि लॉर्ड्स का स्लोप उनके लिए मददगार साबित होगा."
Ashes: रिकी पोंटिंग बोले, 'लॉर्ड्स में भी बिना बदलाव के उतरे ऑस्ट्रेलिया'
ABP News Bureau
Updated at:
07 Aug 2019 08:15 AM (IST)
रिकी पोंटिंग का मानना है कि आस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में होने वाले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बिना बदलाव के जाने चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -