England vs Australia, Lord's Test Match: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 416 के स्कोर पर सिमट गई. पहले दिन के खेल का जब अंत हुआ था तो उस समय कंगारू टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन था. दूसरे दिन के पहले ही सत्र में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिंसन और जोस टंग ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.


स्टीव स्मिथ ने पूरा किया शतक कप्तान कमिंस ने खेली 22 रनों की पारी


दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को छठा झटका एलेक्स कैरी के रूप में 351 के स्कोर पर लगा. विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी 22 रनों की निजी पारी खेलने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर LBW आउट हो गए. इसके बाद टीम को 7वां झटका भी जल्द ही 358 के स्कोर पर मिचल स्टार्क के रूप में लगा जो सिर्फ 6 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने.


स्टीव स्मिथ ने यहां से कंगारू कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करने के साथ स्कोर को 400 के करीब पहुंचा दिया. इसी बीच स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 32वां टेस्ट शतक भी पूरा किया. कंगारू टीम को 393 के स्कोर पर 8वां झटका स्मिथ के रूप में लगा जो जोस टंग की गेंद पर 110 रन बनाकर आउट हुए.


स्मिथ के आउट होते सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी


स्मिथ के पवेलियन लौटने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी को खत्म होने में अधिक समय नहीं लगा. 416 के स्कोर पर कंगारू टीम ने अपना आखिरी विकेट भी गंवा दिया. कप्तान पैट कमिंस ने जरूर 22 रनों की नाबाद पारी खेली. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओली रॉबिंसन और जोस टंग ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं जो रूट ने 2 जबकि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 1-1 विकेट हासिल किया.


 


यह भी पढ़ें...


Duleep Trophy 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया तहलका! नॉर्थ जोन के लिए जड़ा शानदार शतक