David Warner England vs Australia Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा मैच लॉर्ड्स के लंदन में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान के साथ 339 रन बनाए. इस पारी के दौरान डेविड वॉर्नर 66 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने मैच के बाद रिटायरमेंट और फेयरवेल को लेकर प्रतिक्रिया दिया. वॉर्नर ने कहा कि फिलहाल मेरा फोकस सिर्फ खेल पर है और मैं टीम में जगह बनाने को लेकर चिंतित नहीं हूं. 


वॉर्नर ने एशेज सीरीज से पहले रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया था. वे पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं. इंडिया टुडे पर छपी एक खबर के मुताबिक वॉर्नर ने कहा, ''मैंने पर्याप्त क्रिकेट खेली है. मुझे पता है कि मैं अंतिम दौर में हूं. जब वक्त पूरा हो जाएगा तो मैं खुशी से संन्यास ले लूंगा. फिलहाल यहां पर मैं अपना बेस्ट दे रहा हूं. मैं रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं. मैं टीम में जगह बनाने को लेकर चिंतित नहीं रहता हूं.''


गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर का अब तक का करियर शानदार रहा है. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 8313 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 3 दोहरे शतक लगाए. वे 35 अर्धशतक लगा चुके हैं. वॉर्नर ने 142 वनडे मैचों में 6030 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने वनडे में 19 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं.


बता दें कि एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत लिया था. इसके बाद अब लंदन के लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 339 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 85 रन बनाकर नाबाद हैं. डेविड वॉर्नर ने 66 रनों की अहम पारी खेली. मार्नस लाबुशेन ने 47 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 73 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर नाबाद हैं. 


यह भी पढ़ें : Virender Sehwag ने शेयर की तिहारे शतक वाले बैट की फोटो, फैन ने शाहिद अफरीदी को कर दिया ट्रोल