Jonny Bairstow Run Out: एलेक्स कैरी ने 'विवादित' तरह से जॉनी बेयरस्टो को किया रन आउट, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
ENG vs AUS: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 371 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 193 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में छठा झटका. बेयरस्टो को विकेट के पीछे से एलेक्स कैरी ने रन आउट किया.
![Jonny Bairstow Run Out: एलेक्स कैरी ने 'विवादित' तरह से जॉनी बेयरस्टो को किया रन आउट, वीडियो देख रह जाएंगे दंग Ashes Series 2023 England Jonny Bairstow bizzare run out against Australia Social viral watch Jonny Bairstow Run Out: एलेक्स कैरी ने 'विवादित' तरह से जॉनी बेयरस्टो को किया रन आउट, वीडियो देख रह जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/a56956924ead3c366e9135514127405e1688300615078786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs Australia, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. खेल के 5वें दिन इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अजीब तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे. अपने आउट होने के तरीके पर बेयरस्टो भी काफी नाराज दिखे. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी की चालाकी ने बेयरस्टो को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई.
पांचवें दिन के खेल के पहले सत्र के दौरान इंग्लैंड टीम के 52वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो रनआउट होकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॉलिंग कर रहे कैमरन ग्रीन लगातार शॉर्ट पिच गेंदें फेंक रहे थे. ऐसे में ओवर की आखिरी गेंद को उन्होंने छोड़ने के तुरंत बाद बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकल गए. इसी बीच एलेक्स कैरी ने गेंद पकड़ते ही उसे सीधे विकेट पर मार दिया.
गेंद जब विकेट पर लगी तो बेयरस्टो क्रीज से काफी बाहर थे और ऐसे में उनके आउट की अपील होने के साथ फैसला तीसरे अंपायर की तरफ भेज दिया गया. बेयरस्टो को जब आउट दिया गया तो उनकी नाराजगी चेहरे से साफ तौर पर देखने को मिल रही थी. वह 22 गेंदों में 10 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए.
🤐🤐🤐#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/dDGCnj4qNm
— England Cricket (@englandcricket) July 2, 2023
इयान मोर्गन ने की एलेक्स कैरी की तारीफ
जॉनी बेयरस्टो को जब तीसरे अंपायर ने आउट दिया तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के गुस्से ने अपने गुस्से का इजहार चीट-चीट के नारे लगाने के साथ किया. वहीं उस समय कॉमेंट्री कर रहे पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने एलेक्स कैरी की समझदारी की तारीफ करते हुए कहा कि बेयरस्टो ने गेंद को छोड़ा जरूर था, लेकिन गेंद अभी डेड नहीं हुई थी. वह तुरंत क्रीज छोड़कर बाहर निकल गए और कैरी ने उस समय समझदारी दिखाते हुए उन्हें रनआउट कर दिया.
यह भी पढ़ें...
Ashes 2023: नाथन ल्योन ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों चोट लगने के बाद भी मैदान पर बैटिंग के लिए आए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)