England vs Australia, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. खेल के 5वें दिन इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अजीब तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे. अपने आउट होने के तरीके पर बेयरस्टो भी काफी नाराज दिखे. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी की चालाकी ने बेयरस्टो को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई.
पांचवें दिन के खेल के पहले सत्र के दौरान इंग्लैंड टीम के 52वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो रनआउट होकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॉलिंग कर रहे कैमरन ग्रीन लगातार शॉर्ट पिच गेंदें फेंक रहे थे. ऐसे में ओवर की आखिरी गेंद को उन्होंने छोड़ने के तुरंत बाद बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकल गए. इसी बीच एलेक्स कैरी ने गेंद पकड़ते ही उसे सीधे विकेट पर मार दिया.
गेंद जब विकेट पर लगी तो बेयरस्टो क्रीज से काफी बाहर थे और ऐसे में उनके आउट की अपील होने के साथ फैसला तीसरे अंपायर की तरफ भेज दिया गया. बेयरस्टो को जब आउट दिया गया तो उनकी नाराजगी चेहरे से साफ तौर पर देखने को मिल रही थी. वह 22 गेंदों में 10 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए.
इयान मोर्गन ने की एलेक्स कैरी की तारीफ
जॉनी बेयरस्टो को जब तीसरे अंपायर ने आउट दिया तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के गुस्से ने अपने गुस्से का इजहार चीट-चीट के नारे लगाने के साथ किया. वहीं उस समय कॉमेंट्री कर रहे पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने एलेक्स कैरी की समझदारी की तारीफ करते हुए कहा कि बेयरस्टो ने गेंद को छोड़ा जरूर था, लेकिन गेंद अभी डेड नहीं हुई थी. वह तुरंत क्रीज छोड़कर बाहर निकल गए और कैरी ने उस समय समझदारी दिखाते हुए उन्हें रनआउट कर दिया.
यह भी पढ़ें...
Ashes 2023: नाथन ल्योन ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों चोट लगने के बाद भी मैदान पर बैटिंग के लिए आए