England vs Australia James Anderson Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन और ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए. इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. एंडरसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1100 विकेट पूरे कर लिए. एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 686 विकेट झटके हैं. वे इस सीरीज में 700 विकेट भी पूरे कर सकते हैं. 


एंडरसन ने अब तक 289 फर्स्ट क्लास मैचों में 1100 विकेट झटके हैं. इस दौरान एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 7 विकेट लेना रहा. एंडरसन ने 54 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 6 बार दस विकेट भी लिए हैं. अगर उनके टेस्ट करियर पर नजर डालें तो वह भी शानदार रहा है. एंडरसन ने 334 पारियों में 686 विकेट लिए हैं. वे एशेज सीरीज में 700 विकेट पूरे कर सकते हैं. इसके लिए अब उन्हें 14 विकेटों की जरूरत है. 


अगर एंडरसन ने के ओवर ऑल करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने 194 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए हैं. एंडरनसन ने 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 18 विकेट लिए हैं. वे लिस्ट ए के 261 मैचों में 358 विकेट ले चुके हैं.


गौरतलब है कि एशेज सीरीज 2023 का पहला मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन बनाए. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए. इसके अब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी के लिए बैटिंग कर रही है. टीम के लिए पहली पारी में जो रूट ने शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने नाबाद 118 रन बनाए थे. वहीं जैक क्राउली ने 61 रनों की अहम पारी खेली थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने शतक लगाया. उन्होंने 141 रन बनाए. 


यह भी पढ़ें : Virat Kohli Property: मुंबई में 34 तो गुरुग्राम मे 80 करोड़ का घर, जानें कोहली की कमाई के साथ कार कलेक्शन