James Anderson-Stuart Broad: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. पिंक बॉल से होने वाला ये मुकाबला डे-नाइट होगा. ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. वह सीरीज में 1-0 से आगे है. इंग्लैंड के लिए एडिलेड टेस्ट अहम होने वाला है और इस मुकाबले के लिए उसके दो अहम खिलाड़ी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की टीम में वापसी हो रही है. 


इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एंडरसन और ब्रॉड टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे. सिल्वरवुड ने कहा कि दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में खेलेंगे. जिमी एंडरसन अब फिट हैं और स्टुअर्ट (ब्रॉड) दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन मैंने किसी को नहीं बताया कि वे अभी टीम का हिस्सा रहने वाले हैं. 


इसे भी पढ़ें- NCA Chief VVS Laxman: लक्ष्मण ने एनसीए में पदभार संभाला, कहा- रोमांचक चुनौती के लिए उत्साहित हूं


जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल थे. कोच सिल्वरवुड ने मेट्रो डॉट को डॉट यूके के हवाले से कहा कि इन दोनों गेंदबाजों ने पिंक बॉल से अभ्यास शुरू कर दिया है. दोनों ही गेंदबाज अनुभवी हैं और इन्हें पता है कि अपना काम कैसे करना है.


इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, बेन स्टोक्स को मैदान में उतरा था. ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सीरीज में वापसी की उम्मीद की है. मुमकिन है कि एंडरसन और ब्रॉड उनकी वो उम्मीद पूरी कर सकें. 


इसे भी पढ़ें- Hasan Ali Loses Temper: पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने Press Conference में खोया आपा, रिपोर्टर से भिड़े, जमकर हुई बहस