Ashes Series: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेट में खेला जा रहा है. पिंक बॉल से खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड के विकेटकीपर ने एक हैरतअंगेज कैच लपका है. स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर बटलर ने दाहिनी ओर हवा में डाइव लगाते हुए यह कैच पकड़ा है. कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है. 


हवा में उड़ते हुए एक हाथ से लिया कैच
मैच के पहले सत्र के आठवें ओवर में यह लाजवाब कैच देखने को मिला. एशेज के पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी कर रहे थे. उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरीस थे. ब्रॉड ने अपनी तीसरी गेंद शॉर्ट फेंकी, जो हैरिस के लैग साइड होते हुए बाहर निकल रही थी. गेंद पर बल्ला लगा और यह विकेटकीपर और लेग स्लिप के बीच से उठती हुई जाने लगी, तभी बटलर ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से गेंद को दस्ताने में कैद कर लिया. इस तरह हैरिस को महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.






राजस्थान रॉयल्स ने बटलर को बताया स्पाइडरमैन
आईपीएल में जोस बटलर राजस्तान रॉयल्स से खेलते आए हैं. उन्हें राजस्थान ने इस बार भी रिटेन किया है. जब बटलर ने हैरिस का यह लाजवाब कैच लपका तो राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर उन्हें स्पाइडरमैन बता दिया. ट्वीट में बटलर की कैच लपकती हुई तस्वीर के साथ लिखा गया है- यह 'स्पाइडरमैन - नो वे होम' का स्पाइलर नहीं है, यह जोस बटलर हैं. गौरतलब है कि स्पाइडरमैन सीरीज की नई फिल्म 'नो वे होम' हाल ही में रिलीज हुई है.






यह भी पढ़ें..


Test Records 2021: साल 2021 में इन खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच में बनाए सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में दो भारतीय शामिल


IND vs SA: क्या टीम इंडिया में बढ़ी तकरार? रोहित टेस्ट और कोहली वनडे में नहीं खेलेंगे, 'संयोग' पर उठे सवाल