Ashes 2021: इंग्लैंड टीम पर जमकर बरसे Michael Vaughan, कहा- शर्मिंदा महसूस कर रहा
Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रन पर आउट करके एक पारी और 14 रन से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
Michael Vaughan on England Team: पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) और इयान बॉथम (Ian Botham) मौजूदा एशेज सीरीज (Ashes) में इंग्लैंड (England) के आसानी से घुटने टेक देने के कारण शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सत्र में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रन पर आउट करके एक पारी और 14 रन से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
एशेज के इतिहास में किसी भी टीम के सबसे तेजी से श्रृंखला जीतने का यह रिकॉर्ड है. वॉन ने कहा कि अगर जो रूट की अगुवाई वाली टीम 2023 में अपनी धरती पर भी हार जाती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यह आसान समय नहीं है. इंग्लैंड की तैयारी अच्छी नहीं रही थी लेकिन अगर आप बहाना बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ समय से यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. फोकस सीमित ओवरों के क्रिकेट पर है और इस टीम ने विश्व कप जीता है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तैयारी उतनी पुख्ता नहीं रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये खेल रहे हैं , अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 2023 में उसकी धरती पर ही हरा देता है तो कोई हैरानी नहीं होगी. वहीं अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक बाथम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है. उन्होंने ‘सेवन नेटवर्क ’ से कहा कि मैं शर्मिंदा हूं. बारह दिन के भीतर एशेज हारना शर्मनाक है. इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है. हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Saurav Ganguly Corona Positive: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती