Eng vs Aus, Melbourne Test: एंडरसन ने कराई इंग्लैंड की वापसी, 4 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका
Ashes:मेलबर्न में खेले जा रहे एशेज के तीसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के दम पर इंग्लैंड ने मैच में वापसी की है. इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 267 रनों पर ऑल आउट कर दिया है.
Eng vs Aus Third Test: मेलबर्न (Melbourne test match) में खेले जा रहे एशेज (Ashes) के तीसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के दम पर इंग्लैंड (England) ने मैच में वापसी की है. इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहली पारी में 267 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 4, ऑली रॉबिन्सन और मार्क वुड ने 2-2 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 82 रनों की लीड हासिल की है. इंग्लैंड की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 61 रन बनाए थे. मार्कस हैरिस (20*) और नाइटवाचमैन लियोन (0*) ने आज के खेल की शुरुआत की. जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड को बड़ी कामयाबी दिलाई. उन्होंने स्टीव स्मिथ का पवेलियन भेजा.
Our bowlers couldn't have done any more today 👏
— England Cricket (@englandcricket) December 27, 2021
Scorecard: https://t.co/1tFqfbGYm2#Ashes | 🇦🇺 #AUSvENG 🏴 pic.twitter.com/ztiCeMbLLt
स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. लाबुशाने ने गेंद को अपने अनोखे अंदाज में खेलने की कोशिश की लेकिन यह काम नहीं आया. वुड की गेंद तेज थी और लाबुशाने बैकफुट पर गए. गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और पहली स्लिप में कप्तान जो रूट ने एक आसान सा कैच लपका. लाबुशाने सिर्फ 1 रन ही बना पाए.
लायन 10 रन बनाकर हुए आउट
नाथन लायन को ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले दिन नाइटवॉचमैन के रूप में उतारा था. उन्होंने पहले दिन अपना काम बखूबी किया. इसके बाद दूसरे दिन आकर उन्होंने आक्रामकता दिखानी शुरू की. हालांकि यह पारी ज्यादा लंबी नहीं चली और वह 10 रन बनाकर आउट हो गए. रॉबिनसन की गेंद पर वह 10 रन बनाकर आउट हो गए. स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर भी इस बार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वह 38 रन बनाकर आउट हुए. जेम्स एंडरसन ने उनका विकेट लिया.