एक्सप्लोरर
ASHES 1st Test, Day 1: स्टीव स्मिथ की बेहतरीन पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 284 रन
Ashes: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की 144 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से एशेज़ के पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 284 रन बना लिए हैं.
![ASHES 1st Test, Day 1: स्टीव स्मिथ की बेहतरीन पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 284 रन ashes steve smiths heroic knock of 144 helps australia to put 284 on the board ASHES 1st Test, Day 1: स्टीव स्मिथ की बेहतरीन पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 284 रन](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/08/Untitled-design-2019-08-02T074408.659.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वर्ल्ड क्रिकेट की बड़ी सीरीज़ एशेज़ का आगाज़ हो गया है. क्रिकेट के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में लगभग एक साल बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की जुझारू पारी की मदद से मेहमान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खुद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा लिया है. स्टीव स्मिथ ने शानदार 144 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत आस्ट्रलिया को पहली पारी में 284 का स्कोर मिला.
एक समय पर तो उनकी पूरी टीम 150 के आस-पास ही सिमटती नज़र आ रही थी लेकिन स्मिथ के जुझारूपन से टीम बड़े स्कोर तक पहुंची. इंग्लैंड के लिए पांच विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्मिथ को आउट कर आस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया. स्मिथ ने अपनी इस शानदार पारी में 219 गेंदों का सामना किया और 16 चौके तथा दो छक्के लगाए.
वहीं दूसरी तरफ दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो ओवरों में बिना विकेट खोए 10 रन बना लिए हैं. उसकी जेसन रॉय (6) और रोरी बर्न्स (4) की सलामी जोड़ी पहले दिन नाबाद लौटी.
पहले दिन की शुरुआत:
आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने मेहमान टीम की हालत खराब कर दी और पहले ही सत्र में तीन विकेट चटका दिए. पहले ही सत्र में स्मिथ कदम रख चुके थे. दूसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाज और हावी हो गए. इस सत्र में आस्ट्रेलिया ने पांच और विकेट खोए.
122 रनों पर अपने आठ विकेट खोने वाली आस्ट्रेलिया की राह मुश्किल लग रही थी, लेकिन स्मिथ एक छोर पर इंग्लैंड के लिए मुसीबत बनकर खड़े हुए थे. वे बेहद समझदारी से पारी को आगे बढ़ा रहे थे. इस प्रयास में पीटर सीडल (44) ने उनका बेहतरीन साथ दिया. दोनों ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की.
सिडल को दिन के तीसरे सत्र में मोइन अली ने अपना शिकार बनाया. सिडल ने अपनी पारी में 85 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे. सिडल जब आउट हुए तब स्मिथ 85 रन पर थे और लग रहा था कि वह शतक पूरा नहीं कर पाएंगे.
उनको हालांकि नाथन लॉयन का साथ मिला. स्मिथ ने बेन स्टोक्स द्वारा फेंके गए 73वें ओवर में चौका मार अपना शतक पूरा किया. यह टेस्ट में उनका कुल 24वां शतक और एशेज सीरीज में नौवां शतक है.
लॉयन के साथ मिलकर वह टीम के स्कोरबोर्ड को लगातार आगे बढ़ा रहे थे. आखिरी विकेट बचा था और शतक पूरा करने के बाद स्मिथ आक्रामक हो गए थे. उन्होंने कुछ बड़े शॉट्स खेले लेकिन अंतत: ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने लॉयन के साथ 10वें विकेट लिए 74 रनों की साझेदारी की.
इंग्लैंड के लिए ब्रॉड के अलावा वोक्स ने तीन विकेट लिए. स्टोक्स और अली ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
पहले सत्र में आस्ट्रेलिया ने 83 रन बनाकर तीन विकेट खो दिए थे. स्मिथ और ट्रेविस हेड पैर जमाने की कोशिश में थे लेकिन दूसरे सत्र में हेड के रूप में आस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया. 35 रन बनाने वाले हेड 99 के कुल स्कोर पर वोक्स का शिकार बने. उन्होंने स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की.
यहां से इंग्लैंड लगातार विकेट लेती चली गई. मैथ्यू वेड (1), कप्तान टिम पेन (5), जेम्स पैटिनसन (0) और पैट कमिंस (5) को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पवेलियन भेज मेहमान टीम को दबाव में ला दिया.
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ब्रॉड ने उसे अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और तकरीबन डेढ़ साल बाद वापसी कर रहे डेविड वार्नर (2) को दो के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया.
कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी वापसी को सार्थक नहीं कर पाए. वह भी ब्रॉड का शिकार बने. आठ रन बनाने वाले बैनक्रॉफ्ट को स्लिप पर जोए रूट ने 17 के कुल स्कोर पर लपका.
वोक्स ने 35 के कुल स्कोर पर आस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. इस बार उस्मान ख्वाजा को 13 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion