इंग्लैंड के किलाफ पांच मैचों की एशेज़ सीरीज़ को रिटेन करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने एक बड़ा खुलासा किया है. पेन ने बताया है कि सीरीज़ के आखिरी टेस्ट मुकाबले में वो टूटे हुए अंगूठे के साथ खेले. इतना ही नहीं टीम के स्टार गेंदबाज़ पीटर सिडल ने भी खुद आखिरी टेस्ट अपने कूल्हे में चोट के साथ खेला.
आखिरी टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज़ में 2-1 से आगे होने के बावजूद सीरीज़ नहीं जीत सकी.
ऑस्ट्रेलियन डेली के लिए अपने कॉलम में पेन ने ये खुलास करते हुए लिखा, ''मेरा अंगूठा उस टेस्ट के अंत में टूट गया था लेकिन यह पूरी तरह से अलग नहीं हुआ. इसलिए मैं जल्दी प्रशिक्षण के लिए वापस नहीं आ पाउंगा.''
इसके साथ ही पेन ने ये भी साफ कर दिया कि वो इस साल बिग बैश लीग में भी भाग नहीं ले पाएंगे. क्योंकि वो अब टेस्ट क्रिकेट पर अधिक ध्यान लगाएंगे.
पेन ने आगे लिखा, ''इस वक्त मेरा सिर्फ यही ध्यान है कि हम इस टीम को आगे लेकर जाएं, जिसकी वजह से मैंने इस सीज़न बीबीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है और मेरा पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर है.''
उन्होंने आगे लिखा, ''कप्तान होने के नाते मुझे लगता है कि मुझे अपनी बैटरी को रिचार्ज करने का हर मौका लेना चाहिए. मैं बीबीएल मैं तभी जाउंगा जब मैं टेस्ट क्रिकेट से अलग हो जाउंगा. लेकिन इस समय मेरा ध्यान सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम पर है.''
इसके अलावा पीटर सिडल की चोट पर भी पेन ने लिखते हुए कहा, ''आखिरी टेस्ट मैं वो अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए जिसकी वजह से उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी. लेकिन ये सिर्फ टीम ही जानती है कि उन्होंने कितना साहस दिखाया. कई ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो इस तरह की चोट के बाद फिर मैदान पर ही नहीं उतरते. लेकिन उन्होंने मैदान पर वापसी की क्योंकि वो सिर्फ हेज़लवुड और कमिंस पर ही अधिक दबाव डालना नहीं चाहते थे.''
इसके आगे कप्तान पेन ने पीटर सिडल को एक योद्धा बताया, और साथ ही कहा जिसके लिए वो उन्हें प्यार करते हैं.
Ashes: टिम पेन टूटे अंगूठे और सिडल हिप इंजरी के साथ खेले आखिरी टेस्ट
ABP News Bureau
Updated at:
18 Sep 2019 05:02 PM (IST)
Ashes: पेन ने बताया है कि सीरीज़ के आखिरी टेस्ट मुकाबले में वो टूटे हुए अंगूठे के साथ जबकि पीटर सिडल टूटे कूल्हे के साथ खेले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -