एशेज के पहले दो टेस्ट के लिए टीम के एलान के बाद ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं. खास तौर विकेट कीपर के रूप में टिम पेन की सात साल बाद वापसी को लेकर. पहले दो टेस्ट के लिए 13 सदस्यी टीम के एलान में एक तरफ जहां पेन की वापसी हुई तो दूसरी तरफ मैथ्यू वेड, मैट रेनशॉ और ग्लेन मैक्सवेल को बाहर का रास्ता दिख दिया गया.
टीम के चयन के बाद दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो विकेटकीपर(टिम पेन) अपने स्टेट टीम के के लिए विकेटकीपिंग नहीं करता उसे एशेज के लिए टीम में चुना गया है. टीम देखने के बाद उन्होंने इंग्लैंड को जीता हुआ माना.
वहीं वार्न के साथी रहे लेग स्पिनर स्युअर्ट मैक्गिल ने तो मजाक मजाक में कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर दिया. उन्होंने लिखा , एशेज सेलेक्शन... चयनकर्ताओं के रूप में मूर्ख बैठे हैं...
इतना ही नहीं उन्होंने पीटर नेविल की जगह पेन के चयन का समर्थन करने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ को भी उनके दिन याद दिलाए. मैक्गिल ने नेविल को टैग करते हुए लिखा कि अगर खराब फॉर्म के लिए नेविल को नहीं चुना गया तो वो खुद का दिन याद कर लें जब उन्हें पहली बार एशेज के लिए टीम में चुना गया था.
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ब्राइडन कोवरडेल ने आंकड़े पेश करते हुए लिखा, पेन ने 2006 के बाद कोई शतक नहीं लगाया, दो साल में सिर्फ तीन मैच में विकेटकीपिंग की और वो टीम में हैं..बेहतरीन
संगीतकार रॉब मूडी ने लिखा, ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने 2007 में अपना आखिरी फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाई थी और पेन ने 2006 में.