Ashes: Usman Khawaja ने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी का मनाया जश्न, पत्नी का रिएक्शन भी हो रहा वायरल
Ashes: उस्मान ख्वाजा ने टीम में वापसी का जश्न शतक जड़कर मनाया है. उन्होंने एशेज सीरीज के चौथे मैच की पहली पारी में 137 रनों बनाए.
Usman Khawaja Century: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने टीम में वापसी का जश्न शतक जड़कर मनाया है. उन्होंने एशेज सीरीज (Ashes) के चौथे मैच की पहली पारी में 137 रनों बनाए. ख्वाजा को ट्रेविस हेड की जगह टीम में शामिल किया गया है. हेड कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए थे.
ख्वाजा के टेस्ट करियर की ये 9वीं सेंचुरी है. उनकी बल्लेबाजी को देखने के लिए उनकी पत्नी Rachel और बेटी भी स्टैंड्स में मौजूद थीं. ख्वाजा के शतक जड़ने के बाद Rachel का रिएक्शन देखने लायक था. उन्होंने खुशी से अपनी बेटी को हवा में उछाल दिया. उस्मान ख्वाजा जब अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तब Rachel उनके साथ खड़ी रहीं.
Proud wife & so she should be ❤️ Thanks to Rachel for chatting & daughter Aisha for holding the mic… kind of 😂 @FoxCricket #Ashes pic.twitter.com/OCF0maqhbC
— Kath Loughnan (@KathLoughnan) January 6, 2022
2019 में हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया की एशेज में हार के बाद ख्वाजा को टीम से बाहर निकाल दिया गया था. उन्होंने अब दो साल बाद टीम में वापसी की है. Rachel ने खुलासा किया कि उस्मान मैच के पहले दिन नर्वस महसूस कर रहे थे, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने शतकीय पारी खेली और राहत की सांस ली.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 416 रनों पर घोषित कर दी. ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 137 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 विकेट चटकाए. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए. हसीब हमीद 2 और जैक क्राउली 2 रन पर नाबाद लौटे. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है. वह सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें- IPL 2022: क्या KL Rahul होंगे लखनऊ के कप्तान? टीम के मालिक ने किया ये इशारा
Ind vs SA 2nd Test: Johannesburg में इतिहास रचेगी Team India, करेगी 2018 वाला चमत्कार!