IND vs SL: क्या रोहित-कोहली की जरूरत थी? गौतम गंभीर की रणनीति पर आशीष नेहरा ने उठाए सवाल
Gautam Gambhir: आशीष नेहरा का मानना है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को आजमाना चाहिए था
![IND vs SL: क्या रोहित-कोहली की जरूरत थी? गौतम गंभीर की रणनीति पर आशीष नेहरा ने उठाए सवाल Ashish Nehra explosive take on Gautam Gambhir strategy IND vs SL ODIs latest sports news IND vs SL: क्या रोहित-कोहली की जरूरत थी? गौतम गंभीर की रणनीति पर आशीष नेहरा ने उठाए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/351ece400287134383f07a334e51b5a11722862128588428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashish Nehra On Gautam Gambhir: भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया की रणनीति पर खूब सवाल उठे. अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने हेड कोच गौतम गंभीर को आड़े हाथों लिया है. दरअसल, आशीष नेहरा का मानना है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को आजमाना चाहिए था. इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देना चाहिए था.
आशीष नेहरा ने कहा कि मैं जानता हूं गौतम गंभीर कोच के तौर पर नए हैं, वह अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देना चाहिए था. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह अन्य खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता था. आशीष नेहरा आगे कहते हैं कि गौतम गंभीर कोई विदेशी कोच नहीं हैं, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ सही तालमेल बिठाना चाहते हो. इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था.
दरअसल, इस सीरीज में रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन विराट कोहली संघर्ष करते नजर आए हैं. इस सीरीज के पहले वनडे में रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर 58 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन विराट कोहली 32 गेंदों पर 24 रन बनाकर चलते बने. वहीं, इसके बाद दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 64 रन बना डाले, लेकिन विराट कोहली 19 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. बताते चलें कि इस सीरीज का पहला वनडे टाई रहा. लेकिन दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 32 रनों से हराया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)