Watch: आशीष नेहरा ने मुरली कार्तिक के साथ किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
GT vs KKR: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया. वहीं, इस मैच के दौरान गुजरात टाइटंस कोच आशीष नेहरा का अलग अंदाज देखने को मिला.
![Watch: आशीष नेहरा ने मुरली कार्तिक के साथ किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल Ashish Nehra Murali Kartik Gujarat Titans Kolkata Knight Riders Viral Video GT vs KKR IPL 2023 Latest News Watch: आशीष नेहरा ने मुरली कार्तिक के साथ किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/7019718a39d6a774fb8c53603e3f61c11682782185099428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashish Nehra Viral Video: शनिवार को गुजरात टाइटंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम थी. इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच मैच इडेन गार्डेन्स कोलकाता में खेला गया. बहरहाल, इस मैच के दौरान गुजरात टाइटंस कोच आशीष नेहरा का अलग अंदाज देखने को मिला. जब गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को आउट किया तो आशीष नेहरा ने थप्स अप दिया.
आशीष नेहरा और मुरली कार्तिक का फनी वीडियो हुआ वायरल
वहीं, मुरली कार्तिक के साथ आशीष नेहरा का मजाकिया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों पूर्व भारतीय खिलाड़ी मजाकिया अंदाज में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद जब ब्रॉडकास्टर ने यह वीडियो दिखाया तो डगआउट में बैठे आशीष नेहरा अपनी हंसी रोक नहीं पाए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स को आशीष नेहरा का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 29, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बोर्ड पर लगाए थे. गुजरात ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से विजय शंकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. विजय शंकर ने 51 रनों की अहम पारी खेली.
ये भी पढे़ं-
KKR vs GT: गुजरात ने कोलकाता से लिया पिछली हार का बदला, आसानी से जीता मैच, दर्ज की छठी जीत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)