Ashish Nehra on Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का कप्तान कौन होना चाहिए? इसे लेकर बहस जारी है. वैसे तो इसके लिए रोहित शर्मा का नाम ही तय माना जा रहा है लेकिन हार्दिक पांड्या के नाम की भी खूब चर्चा है. इस बीच आईपीएल के पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान चुनने वाले कोच आशीष नेहरा ने इस चर्चा में एक अहम बयान दिया है. आशीष नेहरा ने कहा है कि अगर हार्दिक अब सीधे आईपीएल ही खेलेंगे तो टीम मैनेजमेंट के लिए उन्हें कप्तान बनाना आसान नहीं होगा.


आशीष नेहरा ने जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैं कप्तानी के बारे में नहीं जानता. अभी बहुत वक्त बाकी है. यह चयनकर्ताओं के लिए भी आसान नहीं होगा. हार्दिक पांड्या चोटिल हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम इंडिया में कब वापसी करते हैं. अगर हार्दिक अब सीधे आईपीएल खेलते हैं तो किसी भी चयन समिति के लिए उन्हें कप्तान चुनना मुश्किल होगा.'


बता दें हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. वह महज चार मुकाबले ही खेल पाए थे. अभी भी वह पूरी तरह फिट नहीं है. यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी वह बाहर रहेंगे.


'विराट और रोहित टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे'
आशीष नेहरा ने इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप न खेलने की अफवाहों पर भी बात रखी. उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी अगर फिट हैं तो उनके फॉर्म के बारे में चर्चा करने की जरूरत नहीं है. निश्चित तौर पर वे कैरिबियन और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मौजूद रहेंगे.'


विराट कोहली और रोहित शर्मा को दिसंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सफेद गेंद से खेले जाने वाले दोनों फॉर्मेट की स्क्वाड से बाहर रखा गया है. बताया गया कि दोनों खिलाड़ियों ने खुद दक्षिण अफ्रीका में टी20 और वनडे न खेलने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद से यह कयास लगने लगे थे कि संभवतः यह दोनों बड़े खिलाड़ी अब आगे टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में शायद ही नजर आएं. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह दोनों दिग्गज मौजूद रहेंगे.


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में क्यों एकतरफा हारी टीम इंडिया? कोच राहुल द्रविड़ ने BCCI को दी रिपोर्ट