Ashish Nehra on Captain: विराट के बाद किसे मिलनी चाहिए टीम इंडिया की कमान? आशीष नेहरा की पसंद जान चौंक जाएंगे आप
Ashish Nehra on Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के अगले कप्तान के लिए अपनी पहली पसंद का जिक्र किया है.
![Ashish Nehra on Captain: विराट के बाद किसे मिलनी चाहिए टीम इंडिया की कमान? आशीष नेहरा की पसंद जान चौंक जाएंगे आप Ashish Nehra picks Jasprit Bumrah as Team India's next Captain Ashish Nehra on Captain: विराट के बाद किसे मिलनी चाहिए टीम इंडिया की कमान? आशीष नेहरा की पसंद जान चौंक जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/c45f84ad5af0aee9a3c778a893a8e1c7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashish Nehra on Captain: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे. वर्ल्ड कप शुरू होने के पहले ही वह कप्तान पद से हटने की घोषणा कर चुके थे. उनकी इस घोषणा के बाद से ही टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा? इस पर बहस जारी है. पूर्व क्रिकेटर पिछले एक महीने से इस मसले पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. हाल फिलहाल में आशीष नेहरा ने अपनी पसंद जाहिर की है.
नेहरा ने अपना दांव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर लगाया है. उनका कहना है कि बुमराह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं.
क्रिकेट के तीनों फार्मेट की टीमों में हमेशा शामिल रहते हैं बुमराह
नेहरा कहते हैं, 'टीम इंडिया की कप्तानी के लिए हम रोहित शर्मा के साथ ही केएल राहुल और रिषभ पंत का नाम सुन रहे हैं. पंत ने टीम इंडिया के साथ कई देशों की यात्रा की है, लेकिन इन दौरों में वह टीम से ड्रॉप भी हुए हैं. वहीं केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में इसलिए मौका मिला क्योंकि मयंक अग्रवाल चोटिल थे. ऐसे में बुमराह एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. वह क्रिकेट के तीनों फार्मेट की टीमों में हमेशा शामिल रहते हैं.'
नेहरा यह भी कहते हैं कि क्रिकेट की रूल बुक में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि एक गेंदबाज टीम का कप्तान नहीं बन सकता.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान
टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रंखला में केएल राहुल कप्तान हो सकते हैं. इसी हफ्ते बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से यह रिपोर्ट सामने आई थी. अधिकारी के मुताबिक, 'टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम की जरूरत है और केएल राहुल टी-20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का खास हिस्सा रहे हैं. ऐसे में उनका कप्तानी करना लगभग तय है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)