Ashish Nehra On Yuzvendra Chahal: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को पहले दोनों टी20 में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की. इस मैच में भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने ड्वेन प्रीटोरियस, रासी वान डेर डुसेन और हेनरी क्लासेन को आउट किया. वहीं, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इस तरह भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया.


'युजवेन्द्र चहल ने अपनी लाइन और लेंथ में शानदार बदलाव किया'


पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष नेहरा ने युजवेन्द्र चहल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस मैच में हमने उस चहल को देखा, जिस चहल को हम जानते हैं. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि युजवेन्द्र चहल ने अपनी लाइन और लेंथ में शानदार बदलाव किया. इस वजह से उन्हें सफलता मिली. नेहरा ने कहा कि दूसरे टी20 मैच में युजवेन्द्र चहल ने जिस तरह हेनरी क्लासेन को बॉलिंग की, वह लाइन और लेंथ ठीक नहीं थी. अगर उस मैच में भी चहल इस लाइन लेंथ पर बॉल डालते तो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरी क्लासेन के लिए रन बनाना आसान नहीं होता.


5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है साउथ अफ्रीकी टीम


आशीष नेहरा ने कहा कि साउथ अफ्रीकी पारी की शुरूआत में ही युजवेन्दर चहल ने रेजा हेनरिक्स के खिलाफ मौका बनाया, लेकिन खिलाड़ी उस कैच को पकड़ने में नाकाम रहे. हालांकि, उन्होंने बाद में नंबर-3, नंबर-4 और नंबर-5 बल्लेबाज को आउट किया. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि जब युजवेन्द्र चहल ने अपना 3 ओवर खत्म किया, तब तक साउथ अफ्रीकी टीम मैच से बाहर हो चुकी थी. गौरतलब है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. फिलहाल, साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. इस सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL: मैच में फेंकी गई हर गेंद से BCCI की होगी 49 लाख की कमाई, एक मैच से मिलेंगे 118 करोड़


IND vs SA: पहले दो मैचों में फेल होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का तीसरे टी20 में क्या था प्लान? खुद किया खुलासा