T20 World Cup 2022 India Ashish Nehra Rohit Sharma Virat Kohli KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकी है. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इसके बाद टी20 विश्वकप 2022 का आगाज होगा. इस बार विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. इसके लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष नेहरा ने अपनी टीम चुनी है. उन्होंने इसकी कप्तानी रोहित शर्मा को दी है.


नेहरा ने भारतीय टीम में विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को ही शामिल किया है. उन्होंने ओपनर रोहित के साथ केएल राहुल को रखा है. जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और दीपक हुड्डा को भी शामिल किया है. उन्होंने स्पिन गेंदबाज अश्विन और चहल को जगह दी है. इसके साथ-साथ बैट्समैन सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है. नेहरा ने हर्षल पटेल को भी शामिल किया है. 


गौरतलब है कि नेहरा ने मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में नहीं चुना है. शमी को एशिया कप 2022 के लिए भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था. शमी ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नामीबिया के खिलाफ साल 2021 में खेला था. इसके बाद वे टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी नहीं कर पाए. लेकिन वे वनडे मैचों में जरूर खेले. शमी ने आखिरी वनडे इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला. उन्होंने द ओवल वनडे में 3 विकेट झटके थे. 


आशीष नेहरा की टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा.


यह भी पढ़ें : जब Bhuvneshwar Kumar की वाइफ ने हैक किया उनका फेसबुक अकाउंट, जानें क्या-क्या बातें आईं सामने


Asia Cup 2022 Best XI: हर्षा भोगले ने चुनी एशिया कप की बेस्ट इलेवन, भारत के सिर्फ दो खिलाड़ियों को दी जगह