Ashley Giles on Japprit Bumrah: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एश्ले गिल्स (Ashley Giles) जसप्रीत बुमराह (Japprit Bumrah) को एक दमदार गेंदबाज मानते हैं लेकिन वह उन्हें कप्तानी के लिए सही विकल्प नहीं समझते. गिल्स का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को कप्तानी देने से कन्फ्यूजन पैदा हो सकता है. वह कहते हैं कि बुमराह भारत-इंग्लैंड टेस्ट (IND vs ENG Test) में इस असमंजस में फंसे रह सकते हैं कि वह खुद का उपयोग कब और कैसे करें.
क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए गिल्स ने कहा, 'आपके सबसे दमदार और लीड बॉलर को कप्तानी थमाना, एक बहुत अहम पॉइंट है. हमने पहले देखा है कि ऐसे कप्तान कन्फ्यूजन में पढ़ जाता है. कब उन्हें गेंदबाजी करनी है, कितने ओवर फेंकने हैं? ये फैसले मुश्किल हो जाते हैं. और इसीलिए हम टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों को कप्तानी करते हुए ज्यादा नहीं देखते.'
बुमराह 36 साल में पहले तेज गेंदबाज हैं जो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. इससे पहले कपिल देव ने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी. एजबेस्टन में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के चलते जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है. रोहित शर्मा कोविड-19 के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए. वह टीम इंडिया के वार्म-अप मैच के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.
टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा मुकाबला पिछले साल की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. पिछले साल पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के चार मुकाबलेखेले जा चुके हैं. सीरीज का आखिरी मुकाबला कोरोना संक्रमण के कारण नहीं खेला जा सका था. भारतीय दल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इस मैच को टाल दिया गया था. यह मैच अब खेला जा रहा है. फिलहाल इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से लीड बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें..
IND vs ENG 5th Test: क्या आखिरी बार आमने-सामने होंगे कोहली और एंडरसन? जहीर खान ने दिया ये जवाब