Ashley Giles on Ravindra Jadeja: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एश्ले गिल्स (Ashley Giles) ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफ की है. उन्होंने एजबेस्टन में मुश्किल परिस्थितियों में बनाए गए रविंद्र जडेजा के अर्धशतक को बेहद खास और जरूरी बताया है. गिल्स ने कहा है कि रविंद्र जडेजा की पारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शतक की तरह ही महत्वपूर्ण थी.
क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए एश्ले गिल्स ने कहा, 'यह कहना मुश्किल है लेकिन जडेजा ने पंत की तरह ही एक बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. किसी को पिच पर खड़े रहने की जरूरत थी ताकि पंत अपने अंदाज में खेल सकें.' गौरतलब है कि जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन 83 रन की नाबाद पारी खेली. वह क्रीज पर तब आए थे जब भारतीय टीम 98 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 222 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकाला. पहले दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 338 रन बनाए.
'जडेजा के लिए यह पारी बेहद जरूरी थी'
वसीम जाफर ने भी रविंद्र जडेजा की तारीफ की है. उन्होंने कहा है, 'जडेजा के लिए IPL इतना अच्छा नहीं रहा था. CSK कैंप में कई सारी चीजें हुईं. उन्हें अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी. उनके लिए इस तरह मैदान में वापसी बेहद जरूरी थी. उन्होंने सभी फॉर्मेट में बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. मुझे उनके लिए खुशी है.'
यह भी पढ़ें..