ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आज पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल से प्रतिबंध हटाकर उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दे दी. अशरफुल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैचों को फिक्स करने में मदद करने की बात स्वीकार की थी जिसके बाद उन पर 2014 में आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था.



एक स्थानीय अपील पैनल ने बाद में उनका प्रतिबंध पांच साल कर दिया था जिसमें दो साल की निलंबित सजा भी शामिल थी. बीसीबी और आईसीसी ने लुसाने स्थित खेल पंचाट में इसके खिलाफ अपील की लेकिन बाद में उसे हटा दिया था.



सुनवाई के दौरान अशरफुल की तरफ से उपस्थित होने वाले ब्रिटिश वकील यासिन पटेल ने कहा, ‘‘अशरफुल 13 अगस्त 2016 से घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं लेकिन वह 2018 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या बीपीएल में नहीं खेल पाएंगे. ’’