Watch: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एश्टन एगर ने की हैरान कर देने वाली फाल्डिंग, बचाया ऐसा छक्का, देखें वीडियो
Ashton Agar Feilding: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एक मैच में एश्टन एगर ने शानदार फील्डिंग की मुज़ाहिरा करते हुए एक छक्का रोका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Watch: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एश्टन एगर ने की हैरान कर देने वाली फाल्डिंग, बचाया ऐसा छक्का, देखें वीडियो Ashton Agar did awesome fielding to save a six from Dawid Malan In match against England see video Watch: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एश्टन एगर ने की हैरान कर देने वाली फाल्डिंग, बचाया ऐसा छक्का, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/17/051931d32decf5581bfdca2155fb556c1668680388032582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashton Agar Feilding: इंग्लैंड टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेले रही है. इस सीरीज़ का पहला मैच 17 नवंबर यानी आज एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्टन एगर (Ashton Agar) ने डीप मिड विकेट में फील्डिंग करते हुए एक शानदार छक्का रोका है. एश्टन की इस फील्डिंग को देखकर सभी हैरान हो गए. उनकी इस फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
टीम के लिए बचाए अमह रन
दरअसल, पहली पारी के 45वें ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ डेविड मलान ने ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पेट कमिंस की गेंद पर एक शाट खेला. गेंद मिड विकेट पर गई, जहां एश्टन एगर फील्डिंग कर रहे थे. एक बार को लगा कि यह गेंद बाउंड्री के पार हो गई और इंग्लैंड के खाते में 6 रन जुड़ जाएंगे. लेकिन फील्डिंग कर रहे एश्टन ने ऐसा संभव नहीं होने दिया.
उन्होंने शानदार प्रयास करते हुए गेंद को बाउंड्री तक जाने से रोका. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एश्टन ने छलांग लगाकर गेंद को बाउंड्री में दाखिल होने से पहले ही वापस फेंक दिया और टीम के लिए अहम रन बचाए. उनकी ये शानदार छलांग टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई. इसके बाद मिचेल स्टार्क ने गेंद को वापस फेंका.
That's crazy!
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 17, 2022
Take a bow, Ashton Agar #AUSvENG pic.twitter.com/FJTRiiI9ou
मलान ने जड़ा शतक
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 9 विकटों के नुकसान पर 287 रन बोर्ड पर लगाए. इंग्लैंड की इस पारी में डेविड मलान का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने 128 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. मलान की इस पारी की बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें....
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)