एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RR vs DC: टी20 में लगातार पांचवी बार शून्य पर आउट होकर ऐश्टन टर्नर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
RR vs DC: कप्तान और पूर्व कप्तान की शानदार बल्लेबाज़ी के बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऐश्टन टर्नर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाला ये बल्लेबाज़ टी-20 मैचों में लगातार पांचवीं बार शून्य पर आउट हुआ है.
कल रात इंडियन प्रीमियर लीग के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक हाइस्कोर मुकाबला देखने को मिला. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 191 रन बनाए. राजस्थान को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान उनके पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने निभाया. उन्होंने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा. इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. इन सबके बाद भी राजस्थान ये मुकाबला हार गया.
कप्तान और पूर्व कप्तान की शानदार बल्लेबाज़ी के बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऐश्टन टर्नर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाला ये बल्लेबाज़ टी-20 मैचों में लगातार पांचवीं बार शून्य पर आउट हुआ है. आपको बता दें कि टर्नर टी-20 में इस रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं.
कब हुई शून्य पर आउट होने की शुरुआत?
- बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्श की तरफ से खेलते हुए 9 फरवरी 2019 को एडिलेड में टर्नर शून्य पर आउट हुए.
- दूसरी बार 24 फरवरी 2019 को भारत के खिलाफ विशाखापट्टन में एक बार फिर वो गोल्डन डक का शिकार हो गए.
- इन दो मौकों के बाद आईपीएल में 16 अप्रैल को किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ भी वो खाता नहीं खोल पाए.
- चौथी बार टर्नर शून्य पर तब आउट हुए जब वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरे थे.
- पांचवी बार टर्नर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शून्य पर आउट हुए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement