कप्तान और पूर्व कप्तान की शानदार बल्लेबाज़ी के बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऐश्टन टर्नर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाला ये बल्लेबाज़ टी-20 मैचों में लगातार पांचवीं बार शून्य पर आउट हुआ है. आपको बता दें कि टर्नर टी-20 में इस रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं.
कब हुई शून्य पर आउट होने की शुरुआत?
- बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्श की तरफ से खेलते हुए 9 फरवरी 2019 को एडिलेड में टर्नर शून्य पर आउट हुए.
- दूसरी बार 24 फरवरी 2019 को भारत के खिलाफ विशाखापट्टन में एक बार फिर वो गोल्डन डक का शिकार हो गए.
- इन दो मौकों के बाद आईपीएल में 16 अप्रैल को किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ भी वो खाता नहीं खोल पाए.
- चौथी बार टर्नर शून्य पर तब आउट हुए जब वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरे थे.
- पांचवी बार टर्नर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शून्य पर आउट हुए.
ऐश्टन टर्नर उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने इसी साल भारत के खिलाफ मोहाली वनडे में 43 गेंदों पर 84 रनों की तेज़-तर्रार पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके जड़े थे. उनकी इसी इनिंग को देख राजस्थान की टीम ने उन्हें खरीदा था. हालांकि अब उनका बल्ला ऐसा खामोश हुआ है कि वो आईपीएल में अब तक खाता भी नहीं खोल पाए हैं.