Ashton Turner On BBL Final: बिग बैश लीग के फाइनल मैच में पर्थ स्कोचर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. पर्थ स्कोचर्स की जीत के हीरो एस्टन टर्नर रहे. एस्टन टर्नर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, इस शानदार प्रदर्शन के लिए एस्टन टर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच के बाद एस्टन टर्नर ने कहा कि यह अनुभव बेहद खास है. उन्होंने कहा कि इस जीत में टीम के कई खिलाड़ियों का अहम योगदान है.


'इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम ने गजब का खेल दिखाया'


ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ फाइनल मैच में जीत के हीरो एस्टन टर्नर ने कहा कि हमारी टीम के कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने कहा कि इस जीत में टीम के कई खिलाड़ियों का योगदान रहा. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम ने गजब का खेल दिखाया. वहीं, बिग बैश लीग के इस सीजन में एस्टन टर्नर का प्रदर्शन शानदार रहा. इस खिलाड़ी ने 16 मैचों में 42.33 की औसत से 381 रन बनाए. दरअसल, एस्टन टर्नर बिग बैश लीग 2022-23 सीजन में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.


पर्थ स्कोचर्स ने जीता बिग बैश लीग खिताब


बताते चलें कि पर्थ स्कोचर्स ने बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया है. पर्थ स्कोचर्स ने फाइनल मैच में ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच पर्थ में खेला गया था. पर्थ स्कोचर्स के सामने ब्रिस्बेन हीट ने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य रखा था. पर्थ स्कोचर्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाकर टाइटल जीत लिया. इससे पहले ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए. ब्रिस्बेन हीट के लिए मैकस्विंगी ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा सैम हैजलेट और मैक्स ब्रेएंट ने क्रमशः 34 और 31 रन बनाए. जबकि जोश ब्रॉउन और सैम हैन ने क्रमशः 25 और 21 रनों की पारी खेली. पर्थ स्कोचर्स के लिए जेसन बेहरनड्रॉफ और मैथ्यू कैली ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


BBL 2022-23: ब्रिस्बेन हीट को हराकर पर्थ स्कोचर्स बना बिग बैश चैंपियन, जानें कौन रहा जीत का हीरो