WTC Final 2023: फाइनल की प्लेइंग 11 में जडेजा और अश्विन दोनों को मिलेगा मौका, पूर्व कोच ने बताई वजह
WTC Final 2023: डब्लूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया अपनी तैयारी शुरु कर चुकी है. सबकी नज़र प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इस बात पर है.
WTC Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 के ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी तेज कर दी है. राजस्थान रॉयल्स के बाहर होने के बाद अश्विन पहले ग्रुप के खिलाड़ियों के साथ डब्लूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. अश्विन के जोड़ीदार रवींद्र जडेजा हालांकि आईपीएल फाइनल के बाद इंग्लैंड में टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे. इंग्लैंड की पिचों के तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होने के बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह मिलना तय है.
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में अश्विन और जडेजा दोनों को मौका दे सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्लूटीसी फाइनल इंग्लैंड के द ओवल में 7-11 जून तक खेला जाएगा. शास्त्री ने कहा, "यदि ट्रैक कठिन और सूखा है, तो आप दो स्पिनरों को निश्चित रूप से खेलाना चाहेंगे. मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड में मौसम के साथ बहुत कुछ करता है. मेरा मानना है कि अभी धूप है, लेकिन आप जानते हैं, अंग्रेजी मौसम, यह कैसे हो सकता है जून के महीने में परिवर्तन. इसलिए एक बहुत अच्छा मौका है कि भारत दो स्पिनरों, दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर के साथ जाएगा. यह संयोजन होगा और फिर पांच बल्लेबाज और विकेटकीपर होंगे.
शास्त्री मुख्य कोच थे जब भारत ने ओवल में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को हराया था. हालांकि यह तेज गेंदबाजों के प्रयासों, शार्दुल ठाकुर के हरफनमौला प्रदर्शन और दूसरी पारी में रोहित के महत्वपूर्ण शतक के कारण मुमकिन हुआ था.
शास्त्री ने चुनी यह टीम
भारत अपनी प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के अलावा अंजिक्य रहाणे को मौका दे सकता है. शास्त्री का मानना है कि रहाणे ने जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद टीम से बाहर होने के बाद टेस्ट टीम में अपना स्थान वापस हासिल कर लिया है.
रवि शास्त्री की संभावित भारतीय एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
(एजेंसी के इनपुट के साथ)