IND Vs ENG: 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नींद उड़ाने वाले हैं. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा-अश्विन की जोड़ी स्पिनर्स की सबसे कामयाब जोड़ी है. अभी तक जडेजा और अश्विन ने एक साथ 49 टेस्ट मैच खेलते हुए 500 विकेट हासिल किए हैं. इस जोड़ी का ट्रेक रिकॉर्ड इतना जबरदस्त है कि हर मैच में ये दोनों खिलाड़ी विरोधी टीम के 10 से ज्यादा विकेट हासिल करते हैं. इन दोनों से पहले अनिल कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने भारत को 500 से ज्यादा विकेट दिलाए थे.
भारत की पिचों पर फिलहाल रवींद्र जडेजा और आर अश्विन से खतरनाक कोई और गेंदबाज नहीं हैं. रवींद्र जडेजा ने अभी तक 68 टेस्ट मैच खेलते हुए 275 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा 12 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं, जबकि 2 बार रवींद्र जडेजा ने मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी औसत 24.07 का है.
वहीं अश्विन तो इतिहास रचने के बेहद करीब खड़े हैं. 90 टेस्ट मैच खेलते हुए अश्विन ने 490 विकेट हासिल किए हैं. अश्विन ने 34 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. 8 मौकों पर अश्विन टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं. अगर इस सीरीज में अश्विन 10 विकेट हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर वो टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.
बल्ले से भी दिखाते हैं कमाल
रवींद्र जडेजा और अश्विन की सबसे खास बात ये है कि गेंद के अलावा ये दोनों खिलाड़ी बल्ले से भी बराबर कमाल दिखाते हैं. अश्विन ने अभी तक टेस्ट में 30 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं और वह टेस्ट में 14 फिफ्टी लगाने के अलावा 5 शतक भी लगा चुके हैं. वहीं जडेजा ने टेस्ट में 35 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. जडेजा टेस्ट में 19 फिफ्टी लगाने के अलावा 3 शतक लगा चुके हैं.