नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 16वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनों से हरा दिया. किंग्स की ओर से क्रिस गेल ने धमाकेदार 104 रनों की शतकीय पारी खेली. टूर्नामेंट में पंजाब की यह तीसरी जीत थी जबकि सनराइजर्स को पहली हार का सामना करना पड़ा.
गेल की शतकीय पारी के अलवा कप्तान आर अश्विन ने इस मुकाबले में कुछ ऐसा किया जो अबतक खेले गए मैचों में नहीं हुआ था. अश्विन इस मैच में गेंद और बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके लेकिन एक कप्तान के तौर पर उन्होंने जो फैसला किया वह किसी भी कप्तान के लिए साहसिक है.
दरअसल सीजन-11 में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इससे पहले जिस भी कप्तान ने टॉस जीता उसने सबसे पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन अश्विन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर यह साबित कर दिया कि वो एक गेंदबाज के साथ एक बेहरतीन और हिम्मतवाले कप्तान भी हैं.
अश्विन ने जो फैसला लिया उसको टीम के बल्लेबाजों ने बिल्कुल सही साबित कर दिया. ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. केएल राहुल ने 18 बनाए जबकि गेल 11 छक्के और एक चौके लगाकर मैदान पर अंत तक डटे रहे.
गेल के अलावा करुण नायर ने 31 रनों की पारी खेली वहीं आखिर में एरॉन फिंच ने 6 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे.