एक्सप्लोरर
Advertisement
IND Vs BAN: अश्विन ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
IND Vs BAN: पहले टेस्ट में बांग्लादेश की हालत खस्ता है. मेहमान टीम ने 100 रन के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए हैं.
IND Vs BAN: इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आर अश्विन ने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट हासिल किए हैं. अश्विन ने यह करिश्मा अपने 42वें टेस्ट में किया. इससे पहले श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने घरेलू मैदान पर 42 टेस्ट खेलते हुए 250 विकेट लिए थे.
अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेशी कप्तान हक को 37 के स्कोर पर आउट कर यह कारनाम किया. इसके साथ ही अश्विन कुंबले ने इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इंडिया में खेलते हुए कुंबले ने 43 मैच में 250 विकेट लिए थे.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेरथ हैं. हेरथ ने 44 टेस्ट में 250 विकेट लिए. 49 टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले डेल स्टेन टॉप 5 में अकेले तेज गेंदबाज हैं. पांचवें नंबर पर हरभजन सिंह हैं जिन्होंने 51 टेस्ट में 250 विकेट लिए.
IND Vs BAN Day 1 Lunch: बांग्लादेश की हालत खस्ता, 63 रन पर गंवाए तीन विकेट
अश्विन मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं. अश्विन ने अब तक 69 टेस्ट खेलते हुए 358 विकेट हासिल कर लिए हैं. अश्विन 27 बार पारी में 5 विकेट और 7 बार मैच में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं बात मैच के बारे में बात करें तो पहले दिन टीम इंडिया अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए दिख रही है. 41 ओवर में बांग्लादेश ने 106 रन बनाए हैं और उसके चार बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट चुके हैं. भारतीय गेंदबाज उमेश, इशांत, शमी और अश्विन एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion