अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेशी कप्तान हक को 37 के स्कोर पर आउट कर यह कारनाम किया. इसके साथ ही अश्विन कुंबले ने इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इंडिया में खेलते हुए कुंबले ने 43 मैच में 250 विकेट लिए थे.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेरथ हैं. हेरथ ने 44 टेस्ट में 250 विकेट लिए. 49 टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले डेल स्टेन टॉप 5 में अकेले तेज गेंदबाज हैं. पांचवें नंबर पर हरभजन सिंह हैं जिन्होंने 51 टेस्ट में 250 विकेट लिए.
IND Vs BAN Day 1 Lunch: बांग्लादेश की हालत खस्ता, 63 रन पर गंवाए तीन विकेट
अश्विन मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं. अश्विन ने अब तक 69 टेस्ट खेलते हुए 358 विकेट हासिल कर लिए हैं. अश्विन 27 बार पारी में 5 विकेट और 7 बार मैच में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं.
वहीं बात मैच के बारे में बात करें तो पहले दिन टीम इंडिया अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए दिख रही है. 41 ओवर में बांग्लादेश ने 106 रन बनाए हैं और उसके चार बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट चुके हैं. भारतीय गेंदबाज उमेश, इशांत, शमी और अश्विन एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.