वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली चर्चा में बने हुए हैं. विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता तय करने के लिए एक की बजाए तीन मैच खेले जाने की वकालत की थी. इस बयान की वजह से विराट कोहली की आलोचना भी हुई. लेकिन आर अश्विन ने विराट कोहली का बचाव किया है. अश्विन का कहना है विराट ने सिर्फ तीन मैच खेलने की मांग नहीं की थी बल्कि अपनी राय दी थी.
अश्विन ने तीन मैच खेले जाने संबंधी कोई भी मांग करने से इंकार किया. स्टार स्पिनर ने कहा, ''मैंने लोगों को यह कहते हुए सुना कि कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तीन टेस्ट खेलने के लिए कहा है, लेकिन यह हास्यास्पद है. मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल आथरट्रोन ने पूछा था कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में आप क्या बदलाव देखना चाहेंगे. इस पर कोहली ने कहा था कि अगर तीन मैच रहेंगे तो टीम के लिए वापसी करना संभव होगा लेकिन उन्होंने कभी इसकी मांग नहीं की."
हार से आगे बढ़ चुकी है टीम इंडिया
विराट कोहली का मानना था कि अगर तीन मैच खेले जाते तो इंडिया के पास वापसी का मौका होता. डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद कोहली ने कहा था, "पहली बात तो मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि एक मैच से कोई सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बन जाएगा. अगर यह टेस्ट सीरीज की तरह होता तो तीन टेस्ट में टीम के पास वापसी करने की क्षमता होती."
अश्विन ने कहा कि टीम डब्ल्यूटीसी की हार से आगे बढ़ चुकी है. अश्विन ने कहा, "जब हम फाइनल में हारे तो फैंस निराश हुए. लॉकडाउन के बाद करोड़ों भारतीय अच्छी खबर का इंतजार कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हम उम्मीद करते हैं कि टीम अन्य आईसीसी टूर्नामेंट में जीत हासिल करे."
अश्विन ने हालांकि कहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फोकस पर अगली सीरीज पर है. बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है.