इंडिया और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन हालांकि टेस्ट सीरीज से पहले ही मैदान पर उतर सकते हैं. आर अश्विन को वर्किंग वीजा मिलने की संभावना है. वर्किंग वीजा मिलने के बाद अश्विन इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे की ओर से फर्स्ट क्लास मुकाबला खेल सकते हैं. 


अश्विन को अगर कार्य वीजा समय से मिलता है तो वह 11 जुलाई से शरू होने वाले सरे के काउंटी मुकाबले में उतर सकते हैं. फिलहाल अश्विन टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरह आराम पर चल रहे हैं. अश्विन हालांकि पहले भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं. अश्विन ने नॉटिंघमशर और वॉरसेस्टरशर की ओर से क्रिकेट खेला है.


अश्विन को अगर समरसेट के खिलाफ द ओवल में होने वाले सरे के मुकाबले के लिए वर्किंग वीजा मिल जाता है, तो टेस्ट सीरीज से पहले यह उनके लिए इंग्लैंड की जमीन पर प्रैक्टिस करने का अच्छा मौका साबित हो सकता है.


टीम इंडिया भी खेलेगी प्रैक्टिस मैच


द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अश्विन का सरे की ओर से काउंटी मैच खेलना लगभग कंफर्म है और इसमें सिर्फ औपचारिक एलान ही बाकी है. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि टीम ने खिताबी मुकाबले से पहले प्रथम श्रेणी मैच की मांग की थी. विराट कोहली को हालांकि ऐसा नहीं होने की वजह के बारे में मालूम नहीं चला.


भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेलने की उम्मीद है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड पहले ही कह चुका है कि उसकी योजना टेस्ट श्रृंखला से पहले भारत के लिए काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ अभ्यास मैच के आयोजन की है.


Tokyo Olympic 2020: कोविड 19 के मद्देनज़र अहम फैसला, टोक्यो में ओलंपिक टार्च रिले पर लगी रोक