Team India Squad For ODI Series Against West Indies: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. वनडे टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. पहली बार टीम में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और स्पिन ऑलराउंडर दीपक हूडा (Deepak Hooda) चुने गए हैं. 


युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों के लिए भारतीय टीम में चुना गया है जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ और काम चलाऊ स्पिन गेंदबाज दीपक हूडा को वनडे टीम में चुना गया है. वहीं कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने घुटने के ऑपरेशन के बाद वनडे टीम में वापसी की. 


रवि बिश्नोई के अलावा बीसीसीआई ने वनडे टीम में और भी कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसमें तेज गेंदबाज आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हूडा को चुना गया है. वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. 


BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का किया एलान, पहली बार चुने गए Ravi Bishnoi, Kuldeep की वापसी


वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.


वनडे सीरीज का शेड्यूल-


पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद) 


'धोनी जैसा कोई नहीं'... पूर्व कोच Ravi Shastri ने MS Dhoni को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा